सिवान: सरयू नदी में नहाने के दौरान युवक डूब कर लापता!
गोताखोरों की मदद से खोज जारी!
/// जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार) संवाददाता सचिन पांडेय: सिसवन थाना क्षेत्र के भागर पंचायत के सरौत गांव के एक युवक की गुरुवार को नहाने के दौरान सरयू नदी में डुबकर लापता हो जाने की खबर है। लापता युवक की पहचान सरौत गांव निवासी अवधेश सिंह के 22 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार सिंह के रूप में हुई है।
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे हरेराम ब्रह्माचारी बाबा के स्थान के पास सरयू नदी में नहाने गया था। उसी दौरान पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में चला गया, जिसके चलते वह डुब गया एवं लापता हो गया। मिली जानकारी के अनुसार युवक तैरना नहीं जानता था।
सरयू नदी के किनारे स्थित हरेराम ब्रहचारी बाबा के आश्रम में खड़े लोगों ने युवक को डुबते देखा तो हो हल्ला किया, जिसके बाद लोग नदी की तरफ दौड़े तबतक वह डुब चुका था। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मुखिया मुन्ना कुमार पासवान ने घटना की सूचना सिसवन थाना, सीओ व बीडीओ को दिया। घटना की सूचना के बाद सिओ सतीश कुमार, बीडीओ सूरज कुमार सिंह, सिसवन थाना के एएसआई शिवमंगल राम घटनास्थल पर पहुंचे तथा गोताखोरों कि मदद से लापता युवक की खोज शुरू करवाया।
ब्रेकिंग न्यूज
1. हसनपुर प्रखंड के विभिन्न गांव में पशुओं में होने वाले लंपी बीमारी से बचाव को लेकर गुरुवार को पशुओं के डॉक्टर द्वारा किसानों को जागरूक किया गया पशुओं के डॉक्टरों द्वारा किसानों को बताया गया कि कैसे लंपी बीमारी से पशुओं का बचाव हो सकेगा तथा पशुओं का रखरखाव किस तरह से करें कि पशुओं को लंपी बीमारी ना हो।
2. रघुनाथपुर अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर चार लोगों द्वारा आवेदन दिया गया इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि गुरुवार को जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों द्वारा आवेदन दिया गया।