रिपोर्ट: वीरेश सिंह
वाराणसी (उत्तरप्रदेश): मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में वाराणसी मंडल पर 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक चलाये जा रहे “स्वच्छता पखवाड़ा” में आज 22 सितंबर 2023 को जागरूकता अभियान के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव अध्यक्षता में आज प्रातः प्लेगोथान स्वच्छता रैली (Plogathon green run) निकली गयी जो " पुराने अधिकारी क्लब " से चलकर आफिसर कालोनी एवं रेलवे कॉलोनी में सफाई कार्यक्रम संपन्न करते हुए नए अधिकारी क्लब पर समाप्त हुई।
इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में आज 22 सितम्बर,2023 को रेल अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सुबह 08.00 बजे आफिसर क्लब में स्वच्छता शपथ ग्रहण कर प्लेगोथान स्वच्छता रैली (Plogathon green run) अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (आपरेशन) श्री राजेश कुमार सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) श्री रोशन लाल यादव, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) श्री कौशलेश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर जे चौधुरी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ENHM) श्री अपूर्व स्वर्णकार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन) श्री अनुभव पाठक, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुनन्दा चतुर्वेदी, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर आर सिंह, डॉ नीरज, डॉ कल्पना दूबे, डॉ ममता सिंह,मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री राजेश श्रीवास्तव, मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विवेक मिश्रा, सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री अजय कुमार सुमन, सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री प्रशान्त कुमार, जनसंपर्क अधिकारी श्री अशोक कुमार समेत सभी शाखा अधिकारियों ने स्वच्छता अभियान में योगदान किया एवं "प्लेगोथान स्वच्छता रैली (Plogathon green run) " में शामिल हुए।
इस अवसर पर स्वच्छ भारत थीम पर आधारित सेल्फी पॉइंट एवं स्वच्छता पखवाड़ा पम्पलेट का विमोचन करने के उपरांत अपने अध्यक्षीय संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता एक ऐसी अच्छी आदत है जो हम सभी के लिए अत्यंत आवश्यक है। अपने घर, आस-पास, अपने कार्यस्थल और पर्यावरण को हमेशा साफ-सुथरा, स्वच्छ रखना चाहिए। इससे एक सकारात्मक प्रभाव हमारे जीवन, कार्यशैली तथा कार्यक्षमता में भी पड़ता है। अच्छे व्यक्तित्व एवं चरित्र निर्माण पर भी इसका प्रभाव स्पष्ट रूप से होता है। साफ-सफाई की आदत शरीर, मन और आत्मा को स्वच्छ और शांतिपूर्ण रखकर अच्छे चरित्र को जन्म देती है।
इस अवसर पर सभी का स्वागत करते हुए वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(Enhm) श्री अपूर्व स्वर्णकार ने बताया की स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत "स्वच्छता ही सेवा" थीम पर मण्डल के विभिन्न स्टेशनों, कार्यालयों, ट्रेनों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में आज हम सभी यहाँ Plagathon Green Run के लिए एकत्रित हुए हैं। Plegation का उद्भत Plogging शब्द से हुआ है। Plogging कूड़ा-कचरा उठाने के साथ- joggling का एक संयोजन है। स्वीडिश -क्रिया प्लौका आप (उठाना) और जोरगा (जोग/jeg) को मिलाने से किया लाँगा मिलती है, और इसी से plogging शब्द की उतपत्ति हुई है। इस आंदोलन ने तुरंत दुनिया का ध्यान आकर्षित किया और अब व्यापक रूप से प्रचिलित है। जिस अवधारणा को भारत में भी अपनाया गया है। अच्छे स्वास्थ के लिए jogging एक अच्छा व्यायाम है और jogging के साथ कचरा करने से समाज लिए करने की संतुष्टी संतुष्टि मिलती है तथा समाज और पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु दाखिल निर्वहन का भी बोध होता है। Playattlean नागरिकों की भागीदारी से सार्वजनिक स्वच्छता बनाए रखने की एक अत्यंत ही सराहनीय पहल है।
आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति दायित्वबोध संबंधित जागरूकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों पर सेनीटेशन पर आधारित फिल्मों एवं जिंगल्स के माध्यम से आम जन को जागरूक किया जा रहा है।