विद्यालय में राखी बंधवा कर केके पाठक के खिलाफ बोलना पड़ा महंगा। शिक्षक ससपेंड!
खगड़िया (बिहार): राज्य में जबसे शिक्षा विभाग की कमान के के पाठक ने संभाली है तब से वह हर रोज कोई ना कोई नया फरमान जारी करते रहे हैं। पिछले दिनों सरकारी स्कूल के शिक्षकों की छुट्टियों में कटौती करते हुए रक्षाबंधन व जिउतिया समेत कई पर्वों में छुट्टियों को रद्द कर दिया है। इसके बाद शिक्षक रक्षाबंधन के दिन भी स्कूल पहुंचे थे, लेकिन बच्चों की संख्या बहुत ही कम नजर आई थी।
इसी दौरान खगड़िया में एक शिक्षक भाई की कलाई पर राखी बांधने उसकी बहन स्कूल पहुंच गई थी। उसके के बाद ड्यूटी कर रहे शिक्षक ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पर जमकर भड़ास निकाली थी। अब इसके बाद अब जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उन पर एक्शन ले लिया है। उन्हें अगले आदेश तक सस्पेंड कर दिया है। खगड़िया जिले के डीईओ के आदेश पत्र में कहा गया है कि सुनील कुमार नगर शिक्षक मध्य विद्यालय मथुरापुर के द्वारा 31 अगस्त 2023 को विभागीय उच्च अधिकारियों के आदेश के प्रति आपत्तिजनक भाषा का उपयोग किया गया है जिसका सोशल मीडिया गवाह है। उनके द्वारा यह कार्य बिहार प्रारंभिक विद्यालय सेवा नियमावली 2020 के खिलाफ प्रतीत होता है। अतः बिहार प्रारंभिक विद्यालय सेवा निर्धारित आचरण के प्रतिकूल कार्य करने के आलोक में इनको निलंबित करते हुए विभाग के करवाई की जाएगी। वहीं वेतन भुगतान तत्काल प्रभाव से बंद किया जाता है।
आपको बताते चले कि बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की ओर से जारी शिक्षकों के लिए पूर्व से निर्धारित छुट्टियों में कटौती का आदेश से शिक्षकों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।अपर मुख्य सचिव के नये आदेश में राज्य कर्मी की छुट्टियों ही शिक्षकों के लिए लागू होगी। उन्हें अब अतिरिक्त छुट्टियां नहीं मिलेंगी। इस आदेश के बाद शिक्षक आक्रोशित हैं व राज्य में कई जगहों पर इसे लेकर प्रदर्शन भी जारी है।