सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह : राम कृष्ण मिशन आश्रम के द्वितीय शाखा परिसर सलेमपुर में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जुटे दर्जनों मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई।
संस्था के सचिव अतिदेवानन्द जी महाराज के संयोजकत्व में आयोजित शिविर में प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव रंजन, डॉ बिनोद सिंह तथा डॉ अमित तिवारी आदि ने मरीजों की स्वास्थ्य जाँच की तथा निःशुल्क दवा आदि वितरित किया।
उक्त मौके पर पहुँचे राजद नेता सुधांशू रंजन ने स्वामी जी को चादर प्रदान कर सम्मानित किया तथा गरीब बच्चों को दी जा रही निःशुल्क शिक्षा में हरसम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अनेक गणमान्य लोग भी मौजूद थे।