छठी सोमवारी पर डीजे व बैण्ड बाजा के साथ शिव मंदिर में किया जलाभिषेक!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सावन माह की छठी सोमवारी पर बरवां गांव के ग्रामीणों ने जलभरी यात्रा की और अपने गांव स्थित प्रसिद्ध सुखारी नाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। रविवार की शाम बड़ी संख्या श्रद्धालु डीजे व बैण्ड बाजा के साथ भक्ति गानों की धून पर थिरकते हुए रिविलगंज के सेमरिया घाट स्थित सरयू नदी के तट पर पहुंचे, जहां से विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सरयू नदी के पवित्र जल को लेकर पुनःबरवां सुखारी नाथ शिव मंदिर में पहुंचे और भगवान शंकर को अर्पित किया।
इसी तरह जैतपुर गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं ने सोमवार को मांझी के प्रसिद्ध रामघाट स्थित सरयू नदी के तट पर पहुचे जहा से पवित्र जल लेकर शिव मंदिर में जलाभिषेक किये।
वहीं मांझी, ताजपुर, सरयूपार, दाउदपुर, जैतपुर, बरेजा, भरवलिया, बनवार, कोहड़ा बाजार, चमरहियां, बलेसरा समेत सभी गांवों में स्थित शिवालयों में भी जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मंदिरों की घण्टियों की आवाज व हर-हर महादेव के जयघोष से वातावरण गूंजता रहा। सुबह से ही जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हुआ जो दोपहर बाद तक चलता रहा।