जीनगर समाज की नवीन कार्यकारिणी का गठन!
अध्यक्ष भंवर लाल व उपाध्यक्ष नटवरलाल निर्विरोध निर्वाचित!
संवाददाता: रणजीत जीनगर
सरूपगंज:- जीनगर समाज की नवीन कार्यकारिणी गठन करने हेतु बैठक हुई। आयोजित बैठक तत्कालीन समाज के अध्यक्ष मोहनलाल जीनगर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता व जीनगर समाज के चुनाव अधिकारी गोपाल चौहान व डायालाल चितारा ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष भवँर लाल जीनगर वह उपाध्यक्ष नटवरलाल जीनगर को निर्विरोध निर्वाचित किया।
वही बैठक में समाज उत्थान के लिए फंड एकत्रित करने व समाज की धर्मशाला हेतु भूमि आवंटन करने के प्रस्ताव व समाज में फैली हुई कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लिया।
उक्त बैठक में मोहनलाल चितारा, गोपाल चौहान डायालाल चितारा, पुखराज गोयल, मक्खनलाल, प्रभुराम, शांतिलाल, हीरालाल, त्रिलोक, चुन्नीलालज लक्ष्मण, रमेश, केसाराम, हीरालाल गोयल, अशोक हंसाराम, प्रकाश, अमृत अरविंद, छगनलाल, प्रवीण कुमार, भेरूलाल, कैलाश कुमार, सुरेश कुमार, ललित, दिनेश, जगदीश कुमार, शंकरलाल, किशोर कुमार, रोशनलाल एवं समाज जन उपस्थित रहे।