बिजली के खंभे पर अचानक आयी बिजली से विद्युत कर्मी की मौत!
सारण (बिहार): सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के सारण गांव निवासी ललन सिंह के 30 वर्षीय विद्युत कर्मी पुत्र नीरज कुमार सिंह की मौत हो गयी है। घटना के सम्बंध में ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि आज गुरूवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे पोल पर आयी खराबी को दुरुस्त करने के लिए शट डाउन लेकर विद्युत कर्मी चढ़ा था कि अचानक बिजली आ जाने के कारण विद्युत से झुलस कर मौत हो गई। वहीं मौत के बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई तथा परिजनों में कोहराम मच गया।
बताते चलें कि नीरज कुमार सिंह 5 वर्षों से संविदा पर अपने पिता के साथ विद्युत विभाग में कार्य करते आ रहे थे। वही आज अचानक बिजली के पोल पर आई खराबी की मरम्मत करने के लिए शट डाउन कराने पश्चात चढ़े थे परंतु अचानक बिजली आ जाने के कारण पोल पर ही झुलस कर उनकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि विद्युत कर्मी अपने तीन भाइयों में से सबसे छोटे थे तथा अविवाहित थे। वहीं परिजनों एवं ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख कर सड़क जाम कर सरकार से मुआवजे का भी मांग किया।