आईटीआई में अच्छे अंक हासिल करने वाले छात्र हुए सम्मानित!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मनुष्य के भीतर असीमित अदृश्य शक्तियाँ तथा हाथों में अनगिनत हुनर मौजूद हैं। सफल शिक्षकों द्वारा उन्हें उकेर कर बेहतर जीवन तथा समर्थ समाज की संरचना की जा सकती हैं। यह बातें भाजपा नेता प्रो शिवाजी सिंह ने स्थानीय शिव कुमारी सिंह आईटीआई के सभागार में आयोजित छात्र सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि अपने हाथ के हुनर व विधा से देश के किसी भी क्षेत्र में जाकर समाज का नव निर्माण किया जा सकता है तथा परिवार एवम समाज को खुशहाल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कैम्पस सलेक्शन के माध्यम से यह संस्थान प्रतिवर्ष सैकड़ों युवकों को उद्यमी बना कर उन्हें रोजगार मुहैया करा रहा है। संस्थान के प्रबन्धक प्रो पृथ्वीनाथ सिंह उर्फ राजा सिंह ने कहा कि देहाती क्षेत्र में भी इस संस्थान के सहारे वर्षों से बेरोजगार युवकों में हुनर का बीजारोपण किया जा रहा है।
समारोह में बीते वर्ष की परीक्षा में 94 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले छात्र द्वय अरविन्द महतो तथा इन्द्रजीत कुमार राम को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। जबकि 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले कुल 21 छात्रों को मेडल से सम्मानित किया गया। मौके पर अनेक गणमान्य लोग व प्रशिक्षक आदि मौजूद थे।