माकपा नेता बच्चा राय ने पार्टी से दिया इस्तीफा!
माकपा विधायक सत्येंद्र यादव पर लगाए गंभीर आरोप!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: विधायक सत्येंद्र यादव को भाजपा के मदद करने के आरोप लगाते हुए माकपा नेता बच्चा राय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने कोपा में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि माँझी के माकपा विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव ने पार्टी की नीतियोँ व सिद्धांतों को तिलांजली देकर क्षेत्र को अगड़े पिछड़ों के बीच संघर्ष की आग में झोंक दिया है।
उन्होंने विधायक पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने तथा परोक्ष रूप से भाजपा की मदद करने का आरोप लगाया है। उन्होंने विधायक पर विगत पंचायत व नगर पंचायत चुनाव में कथित रूप से दूसरी विचारधारा से ताल्लुक रखने वाले प्रत्याशियों से अवैध उगाही कर उनकी मदद करने का भी आरोप लगाया। इस अवसर पर श्री राय ने माकपा की तमाम कमिटियों से त्यागपत्र देने की घोषणा की।