सचिन मीणा कौन?
/// जगत दर्शन न्यूज
हम में से कितने लोग हैं जो सचिन मीणा को पहचानते हैं? लेकिन एक पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को आज कौन नहीं जानता ?
मात्र तीन महीने में ही उसे हर तबके का इंसान पहचानने लगा है? आज हर बड़े से बड़े चैनल , रिपब्लिक भारत हो या जी टीवी, सोनी हो या इंडिया टीवी, न्यूज़ 24 हो ,या जी न्यूज ,लोकल चैनल , न्यूज़ पेपर को ही ले लीजिए, मराठी ,इंग्लिश, हिंदी आम चर्चा का विषय *सीमा भाभी* बन गई है। आखिर क्यों? जहां देखो वहां सीमा -सीमा सारे न्यूज़ रिपोर्टर पत्रकार सिर्फ सीमा से ही क्यों सवाल जवाब करते हैं, सचिन जी क्यों नहीं?
लोंग सचिन- सचिन- सचिन क्यों नहीं करते? जों देशद्रोही है गद्दार है नव युवकों को पथभ्रष्ट कर रहा है ।आर्थिक स्थिति भी उसकी ढंग की नहीं है ना ही वह ज्यादा पढ़ा लिखा है, ना ही उसकी उम्र है ?और वह 4 बच्चों की पाकिस्तानी मां से "पफ" जी के माध्यम से प्यार मोहब्बत करने लगा?
हमारे भारत वर्ष में क्या सुंदर लड़कियों की कमी है, या फिर सचिन की शादी की उम्र निकली जा रही थीं क्या? जों सचिन हमारे दुश्मन देश पाकिस्तानी 4 बच्चों की मां से शादी कर हिंदुस्तान ले आया, वह भी अवैध तरीके से और फिर सचिन के मां बाप ने भी सीमा को स्वीकार कर लिया और अपने घर रख लिया, यह बात तो बिल्कुल ही गले नहीं उतरती, दूसरा कोई परिवार होता तो सचिन को बीबी -बच्चों को साथ हाथ पकड़ कर बाहर निकाल देता। इसमें भी गहरा राज लगता हैं। जो आम नागरिक समझना ही नहीं चाहता, और सीमा- देवी जी के दर्शन करने के लिए मरे जा रहे है ,बेताब हो रहें हैं सीमा ने बिना तलाक के शादी भी कर ली, और हिंदू धर्म भी अपना लिया। इतना ही नहीं भारतीय नागरिकता की मांग भी कर रही है?
मेरा तो बस प्रशासन से यह अनुरोध है, की सचिन को अपनी प्यारी पत्नी सीमा और प्यारे प्यारे बच्चों के साथ प्यार करने के लिए वापस पाकिस्तान भेज दें। यदि ऐसा नहीं किया गया तो,भारत की सीमा को तोड़ कर हजारों सीमा- सीमाओं को तोड़ कर भारत में आ बसेंगी , और इसके अंजाम से कोई भी अनभिज्ञ नहीं है।
✍️डॉ कविता परिहार, नागपुर
(डॉ भीमराव अम्बेडकर अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित)