वैशाली में केके पाठक ने मचाया हड़कंप!
एक शिक्षक निलंबित व कई के वेतन बन्द!
वैशाली (बिहार): शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने अपने अंदाज में आज वैशाली जिले में हड़कंप मचा दिया। आज सुबह केके पाठक वैशाली पहुंच गये विद्यालयों का जाँच करने। सबसे पहले तो उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को तलब कर पाठक ने 6 स्कूलों का निरीक्षण किया। इसके बाद एक हेडमास्टर को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया। वहीं कई शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है।
हाजीपुर पहुंचे के के पाठक ने आज वैशाली जिले के हाजीपुर और राजापाकर प्रखंड के कुल 6 विद्यालयों का निरीक्षण किया। केके पाठक सबसे पहले शुभई मध्य विद्यालय पहुंचे जहाँ एक क्लासरूम को बंद रखा गया था। सरकार ने स्कूल के बच्चों के खेलकूद के लिए कई सामान भेजे थे। वे सब रूम में बंद थे। उन्हें कभी बच्चों को दिया ही नहीं गया था। स्कूल के रजिस्टर में भी कई गड़बड़ियां पकड़ी गयी। केके पाठक की आने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण भी वहां जुट गये। उन्होंने हेडमास्टर और दूसरे शिक्षकों की तो पोल खोलना शुरू कर दिया। इसके बाद नाराज केके पाठक ने स्कूल के हेडमास्टर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का निर्देश दिया। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू करने का आदेश दिया गया।
केके पाठक ने प्राथमिक विद्यालय रजौली का निरीक्षण किया तो वहां की स्थिति भी खराब मिली। इस स्कूल में 5 शिक्षक पदस्थापित हैं लेकिन सिर्फ 80 बच्चों का ही एडमिशन देखने को मिला। उनमें से भी ज्यादातर बच्चे स्कूल से गायब थे। केके पाठक ने स्कूल के सारे शिक्षकों का वेतन बंद करने का निर्देश दे दिया। उन्होंने शिक्षकों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बच्चों के नामांकन और उपस्थिति में सुधार नहीं हुआ तो वहां के सारे शिक्षकों का ट्रांसफर कर दिया जायेगा।
केके पाठक ने सारे शिक्षकों को कहा कि वे कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायें। जिस स्कूल में बच्चों की उपस्थिति कम होगी, उसके हेडमास्टर और शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने स्कूलों के शौचालय के साथ साथ पूरे कैंपस को साफ रखने का खास निर्देश दिया।