कौरु धौरु पैक्स परिसर में झंडोतोलन के साथ किया गया वृक्षारोपण!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के कौरु धौरु पैक्स भवन परिसर में 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कौरु धौरु पंचायत के पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह के द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ झंडोत्तोलन किया गया। झंडोत्तोलन के उपरांत पैक्स भवन परिसर में फलदार पौधा लगाया गया।
वही मौके पर उपस्थित पैक्स सदस्य बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी एवं देश प्रेमी ने राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी झंडोत्तोलन के उपरांत राष्ट्रीय गीत गा कर एवं वंदे मातरम की गीत गाकर झंडे को सलामी दी गई। वही लोगों ने राष्ट्रीय मिठाई जलेबी प्रसाद के रूप में ग्रहण किया।
मौके पर रणधीर सिंह उर्फ पिन्टु सिंह प्रधान, उमेश सिंह, बिट्टू सिंह सहित बड़ी संख्या में पंचायत के ग्रामीण मौजूद थे। मांझी प्रखंड के सलेमपुर गाव स्थित एनपीएस के संस्थापक पूर्व जिला पार्षद धर्मेन्द्र सिंह समाज ने भी हर्षोउल्लास के साथ झंडातोलन किया।