बाइक व जुगाड़ी ठेला में जबरदस्त टक्कर!
तीन युवक गम्भीर रूप से घायल!

सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी सिसवन मुख्य मार्ग पर मटियार गांव के समीप रविवार की देर शाम एक अनियंत्रित बाइक व मशीनरी जुगाड़ी ठेला की जबरदस्त टक्कर हो गयी जिसमें बाइक सवार तीन युवक गम्भीर रुप से घायल हो गए।
घायलों में माँझी थाना क्षेत्र के जईछपरा गाँव निवासी महंगू माँझी के पुत्र पवन कुमार व उसके एक रिश्तेदार तथा बद्री साह का पुत्र सोनु कुमार बताया जाता है। तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया गया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक हालत में जख्मी पवन कुमार को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।