खेल दिवस पर होगा मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा का अनावरण!
सिरोही (राजस्थान) संवाददाता रणजीत जीनगर: राष्ट्रीय खेल दिवस पर अरविंद पवेलियन सिरोही में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा का अनावरण होगा। जिला खेल अधिकारी अशोक चौधरी व मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह राव ने बताया कि नगर परिषद सिरोही द्वारा अरविंद पवेलियन सिरोही में मेजर ध्यानचंद हॉकी के जादूगर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। प्रतिमा अनावरण समारोह दिनांक 29 अगस्त 2023 मंगलवार को प्राप्त 9:30 बजे अरविंद पवेलियन सिरोही में होगा। समारोह के मुख्य अतिथि संयम लोढ़ा माननीय सलाहकार मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार एवं विधायक सिरोही शिवगंज रहेंगे। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि नीरज डांगी सांसद राज्यसभा, देवजी पटेल सांसद जालौर सिरोही रहेंगे।
समस्त जिले वासियों को नगर परिषद सिरोही की तरफ से महेंद्र कुमार मेवाड़ा सभापति नगर परिषद सिरोही, जितेंद्र सिंघी उपसभापति नगर परिषद सिरोही, मगनलाल मीणा, नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद सिरोही एवं सुशील कुमार राजपुरोहित आयुक्त नगर परिषद सिरोही ने आमंत्रित किया।