सीआरपीएफ जवान उदय नारायण सिंह का शव पहुंचा गाँव! मचा हाहाकार!डूमाईगढ़ घाट पर सम्मान के साथ दी गयी अंतिम विदाई!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के गोबरही पंचायत के साधपुर गांव निवासी राजेंद्र सिंह के 42 वर्षीय पुत्र व दिल्ली में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 31 बटालियन के हवलदार उदय नारायण सिंह के निधन के बाद जब उनका शव गांव पहुंचा तो हाहाकार मच गया।
बताया जा रहा है कि दो साल पूर्व कोरोना के गाल से बाहर आने के बाद उन्हें कैंसर हो गया था। अचानक दिल्ली से 3 अगस्त को विभाग के द्वारा उनके मौत की सूचना मिलते हीं परिवार में मातम छा गया। उसके बाद सीआरपीएफ जवान उदय नारायण सिंह का शव पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने पर 47 बटालियन आरा के द्वारा रोडवेज से उनके पैतृक गांव लाया गया।
शव के पहुंचते हीं परिवार में चीख-पुकार मच गया। पत्नी प्रीति सिंह व माता चिंता देवी समेत परिजनों का बुरा हाल था। शव को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ थी। उसके बाद सरयु नदी के डुमाईगढ घाट पर सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर विमल सिंह विष्ट के नेतृत्व में जवानों के द्वारा सम्मान देने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके पुत्र अनुज कुमार ने मुखाग्नि दी। मौके पर मुखिया सुनील सिंह उर्फ साहेब सिंह, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि अजय सिंह, सुनील सिंह, पैक्स अध्यक्ष दिलीप सिंह आदि लोग मौजूद थे।