ग्रामीणों ने मवेशी चोर को पकड़ किया पुलिस के हवाले!

सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: दाउदपुर थाना क्षेत्र के लेजुआर गांव में गुरुवार की रात मवेशी चोरी कर वाहन से भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ लिया। उसके बाद ग्रामीणों ने उसकी सूचना दाउदपुर थाना पुलिस को दी, जिसके बाद तुरंत पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और चोरी किये गए तीन मवेशी समेत पिकअप वाहन को जब्त कर लिया। वहीं चालक को भी गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार विगत रात लेजुआर गांव में मवेशी चोर पिकअप लेकर पहुंचे थे। चोर पिकअप पर मवेशी लादकर भाग रहे थे। तभी एक ग्रामीण की नजर पड़ गई। उसके बाद शोर मचाने पर बहुत से लोग जग गए। उसके बाद चोर घबड़ाकर भाग निकले। मगर ग्रामीणों ने काफी दूर तक पीछा करते हुए नन्दलाल सिंह कॉलेज के पीछे मवेशी लदे पिकअप को घेर कर चालक को पकड़ लिया। उसके बाद लोगों ने दाउदपुर थाना को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने पहुंच कर एक वाहन समेत उसमें लादी गई तीन गायों को अपने कब्जे में ले लिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया।
बरामद की गई गाय लेजुआर गांव के मंटू मिश्रा और द्वारिका प्रसाद की बतायी जाती है, जिनकी पहचान पशुपालकों ने की है। शुक्रवार को पहचान के बाद पुलिस ने एकरनामा पर हस्ताक्षर करा कर बरामद गायों को पशुपालकों को सुपर्द कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि उक्त मामले में छपरा नेवाजी टोला के वाहन चालक राजन महतो को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।