बीवी को ये पड़ोसन,
चुड़ैल नज़र आती है।
बीवी को ये पड़ोसन,चुड़ैल नज़र आती है।
✍️निरेन कुमार सचदेवा (बेंगलोर)
कोई आँख का अच्छा डॉक्टर,
पता हो तो बताना दोस्त,
मेरी बीवी को ये पड़ोसन,
चुड़ैल नज़र आती है।
पर सच पूछो,
अपने दिल की बताऊँ,
मुझे तो वो बहुत भाती है।
अदब से बात करती है,
संस्कारी है और एक बात,
बहुत अच्छा गाती है।
ये औरतों की फ़ितरत,
इनका क्या कहना,
जब होती हैं रूबरू तो पूछती हैं,
कैसी हो बहना?
और पीठ पीछे,
निकालती हैं हज़ारो नुक़्स,
अब हम क्या करें,
हम तो नहीं ऐसे शकस!
वो हँस कर हमसे बात करती है,
तो हम भी जवाब देते हैं मुस्कुरा कर,
ख़ुश होते हैं हम,
उससे मिला कर नज़र।
लेकिन घर आते ही,
फिर आ जाती है आफ़त,
ऐसी डाँट पड़ती है बीवी से,
नर्म हो जाती है तबियत।
ये औरतें क्यूँ नहीं,
रखती बड़ा दिल,
अगर दो पल हमने हँस कर,
पड़ोसन से बात कर भी ली,
तो इस में क्या है मुश्किल।
और तो और,
कल मेरी बीवी ने,
सुन ली हमारी गुफ़्तगू,
और फिर आने लगी जलन की बू।
चाह कर भी पड़ोसन की,
तारीफ़ नहीं कर सकते,
अपनी बीवी के सामने,
सिर्फ़ गिनता हूँ, उसकी ख़ामियाँ,
और करता हूँ उसकी बुराइयाँ!
और फिर मेरी धर्म पत्नी की,
ख़ुशी का नहीं रहता कोई ठिकाना,
शुरू हो जाती है सवालों की बौछार।
फिर कहना ही पड़ता है,
कि तुम इस जहान की,
सबसे ख़ूबसूरत नारी हो,
और मैं करता हूँ,
तुमसे बेतहाशा प्यार,
और ऐसा हुआ है अनेकों बार।
ख़ैर, अधेड़ उम्र हैं,
फिर भी दिल चंचल है,
मचल जाता है,
पड़ोसन से बात कर,
हमें बहुत मज़ा यक़ीनन आता है!
Just for laughs , I wish wives had more accommodating hearts 💕!!