कमेटिया गठित, राजीव गांधी शहरी ओलंपिक की तैयारियां जोरों पर!
/// जगत दर्शन न्यूज
सिरोही (राजस्थान) संवाददाता रणजीत जीनगर: युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी हुई। व्यवस्था के निमित्त कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी गोपालसिंह राव ने बताया कि शहरी संकुल शिक्षा अधिकारी भगवत सिंह देवड़ा प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन ने सिरोही में बैठक लेकर के कमेटिया गठित कर दायित्व सौंपा।
कार्यक्रम का उद्घाटन 5 अगस्त 2023 प्रातः 9:00 अरविंद पैवेलियन सिरोही में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयम लोढ़ा माननीय मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक सिरोही शिवगंज तथा अध्यक्षता जिला कलेक्टर सिरोही डॉ भंवरलाल करेंगे। कार्यक्रम के निमित्त आयुक्त नगर परिषद सिरोही सुशील कुमार पुरोहित, उपखंड अधिकारी सिरोही सुश्री सीमा खेतान, सभापति नगर परिषद सिरोही महेंद्र कुमार मेवाड़ा के मार्गदर्शन में तैयारियां पूरी हुई।
राजीव गांधी शायरी ओलंपिक के नगर निकाय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में शहर के पंजीकृत सभी खिलाड़ी, जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक तथा खेल प्रेमी भाग लेंगे। राव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में क्रिकेट की कुल 164 टीमें महिला वर्ग में 36 तथा पुरुष वर्ग 128, महिला खो-खो 86 टीम, बास्केटबॉल में पुरुष वर्ग 21 महिला वर्ग 23 कुल 44 टीमें, वॉलीबॉल में पुरुष 71 टीमें तथा महिलाओं की 29 टीमें कुल 110 टीमें, कबड्डी में महिला वर्ग की 32 एवं पुरुष वर्ग की 64 कुल 96 टीमें, फुटबॉल में पुरुष वर्ग की 32 महिला वर्ग 7 कुल 39 टीमें तथा एथलेटिक्स में 141 खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे।
प्रतियोगिता में कुल मिलाकर प्रतियोगिता में 802 टीमें भाग लेगी। नियुक्त निर्णायकों ने खेल मैदान तैयार कर लिए हैं। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी खेल विभाग के लहरा राम, जिला खेल अधिकारी अशोक चौधरी, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक राजेंद्र सिंह देवड़ा, अमृत लाल माली, शैलेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, नगाराम, बलवंत सिंह महेचा, क्षेत्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में खेल मैदान की संपूर्ण व्यवस्था पूरी हो गई। सिरोही के अरविंद पवेलियन नवीन भवन के खेल मैदान सहित अन्य मैदानों पर यह खेल खेले जाएंगे।