शहादत दिवस समारोह को ऐतिहासिक बनाने हेतु शहीद स्मारक समिति ने तेज किया दौरा!
सारण (बिहार): 13अगस्त 1942 की क्रांति के महान योद्धा अमर शहीद छठ्ठू गिरि, फागू गिरि एवं कामता गिरि की शहादत दिवस को ऐतिहासिक बनाने हेतु शहीद स्मारक समिति ने अपने दौरे को तेज कर दिया है।
इस अवसर पर दौरा कार्यक्रम को संचालित कर रहे सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ता अभय गोस्वामी एवं प्रोफेसर डा.यदुवीर भारती ने दौरा के क्रम में कहा कि आजादी के अमृत काल में भी शहीदों के सपनों को धूल-धूसरित किया जा रहा है। जिस आजादी को लेकर अमर शहीद छठ्ठू गिरि जैसे नौजवानों ने अपनी शहादत जिन मूल्यों को लेकर दी थी।आज उन शहीदों के सपनों को तार-तार किया जा रहा है। धर्म एवं मजहब के नाम पर जनता के सद्भाव को खंडित किया जा रहा है। ऐसे नाजुक दौर में शहीदों के अरमानों का भारत बनाने में में जो भी कुर्बानी देनी पड़ेगी। उसके लिए स्मारक समिति तैयार है। इस दरम्यान स्मारक समिति के द्वय नेता ने बताया कि शहादत दिवस को ऐतिहासिक बनाने हेतु क्षेत्र के सामाजिक एवं बुद्धिजीवियों की अपार सहभागिता दिखलाई पड रही है। शहीदों के सम्मान में इस बार सारण के मांझी प्रखंड स्थित दाउदपुर स्मारक स्थल पर हजारों की संख्या में छात्र-नौजवान, मजदूर, किसान एवं बुद्धिजीवी व सामाजिक राजनैतिक कार्यकर्ता भाग लेंगे।
दौरा कार्यक्रम में कहीं पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सत्यकिशोर पुरी, लौवांकला छतवां के जिला पार्षद ओमप्रकाश गिरि, ग्राम-नाडिय़ों से अरूण गिरि, बसंत गिरि, लालबाबू गिरि के अलावा राहुल पुरी, उप मुखिया जयनारायण पुरी, मोहन गिरि सहित दर्जनों की संख्या में सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ता शामिल रहे।इस बीच दर्जनों से अधिक गांवों का सफलतापूर्वक दौरा किया गया।