नागपंचमी पर रामयादी मंदिर में हजारों लोगों ने की पूजा अर्चना।
सर्पदंश से मुक्त करता है यह मंदिर!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के रसीदपुर स्थित रामयादी मन्दिर परिसर में नागपंचमी के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। इस अवसर पर मंदिर परिसर में लगे मेले में पूजा व सृंगार सामग्री तथा मिठाई व बच्चों के खिलौने की अस्थायी दुकानें लगा दी गई, जहाँ भीड़ भाड़ वाले जगह से पुलिस प्रसासन असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रख रही थी।
किवदंतियों के अनुसार सांप के काटने से पीड़ित श्रद्धापूर्वक रामयादी मन्दिर परिसर पहुंचकर चंगा हो जाता है। प्रतिवर्ष यहाँ सारण के सैकड़ो गांव के अलावा पड़ोसी बलिया जिले से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दूध व लावा चढ़ाने आते हैं। इससे पहले मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा आयोजित अखण्ड रामायण का पाठ विधिवत हवन पूजन किया जाता है।