भजनमाला कार्यक्रम में पहुंचे सुधांशू रंजन!
पारम्परिक गीतों को सुन कर हुए भावविभोर!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी के सन्यासी बाजार स्थित मंदिर परिसर में आयोजित गुरूवारीय भजनमाला कार्यक्रम में सारण जिला राजद के वरीय नेता व सारण निकाय के पूर्व प्रत्यासी सुधांशू रंजन आदि कई अन्य लोग शामिल हुए। मौके पर गायक कलाकारों ने परम्परागत गीतों से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया।
इस अवसर पर राजद नेता ने कहा कि गांव के बड़े बुजुर्ग प्रतिदिन अलग अलग मंदिरों पर समूह में पहुँचकर विलुप्त हो रहे पारम्परिक गीत सोहर, भजन, निर्गुण, पूर्वी तथा कजरी आदि सांगीतिक विधा को जीवंत रखने के साथ साथ समाज को प्रेम व भाईचारा का संदेश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि नवोदित कलाकारों को इस तरह के संगीत कार्यक्रमों से सीख लेनी चाहिए।गुरूवारीय भजन माला कार्यक्रम में मरहा पंचायत के पूर्व मुखिया परमहंस प्रसाद, घनश्याम ओझा, अशोक सिंह, आशीष कुमार, मयंक ओझा तथा अंकित कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।