चोरी के बाइक के साथ चोर गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: संध्या गस्ती के दौरान दाउदपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बरवां गांव से एक व्यक्ति को चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस सम्बंध में एसआइ उमाचंद्र शर्मा ने बताया कि दाउदपुर थाना पुलिस ने सोमवार को संध्या गस्ती पर बरवां गांव के लिए निकली थी, तभी सड़क पर पुलिस वाहन को देख एक व्यक्ति भागने लगा, जिसपर पुलिस को कुछ शक हुआ और उसे खदेड़ कर कुछ दूरी पर बाइक के साथ पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति बरवा गांव निवासी गांधी राम का पुत्र हरेन्द्र राम उर्फ भुवर राम बताया जाता है। जांचपड़ताल व पूछताछ के बाद पता चला कि उक्त बाइक चोरी की है।