लावारिश पड़े 4 बैग में मिले 18 किलो गांजा!
रिपोर्ट:वीरेश सिंह
वाराणसी (उत्तरप्रदेश): वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल, वाराणसी द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़, यात्रियों की सुविधा हेतु रेल आरक्षित टिकटों के अवैध कारोबार की रोकथाम सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है।
इसी क्रम में रविवार की मध्य रात्रि में रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेल पुलिस सीवान द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान में करीब 00:15 बजे सीवान रेलवे स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया में स्थित पार्क के लगभग 30 मीटर उत्तर पश्चिम साइड में 02 पिट्ठू बैग एवं 02 झोला, लावारिस हालत में रखा पाया गया। आस-पास मौजूद यात्रियों से पूछताछ में किसी ने उसे अपना नहीं बताया। लावारिस पाकर, संदेह होने पर दो स्वतंत्र गवाह के समक्ष उक्त चारों पिट्ठू बैग एवं झोला को खोलकर देखा गया तो उनमें मादक पदार्थ गांजा पाया गया।
मौके पर आईआरसीटीसी भोजनालय से इलेक्ट्रॉनिक तराजू मंगाकर उक्त लावारिश पदार्थ को तौला गया तो सभी चारो बैग्स में कुल 18 किलोग्राम गांजा प्राप्त हुआ, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत रु 3,60000 / - है। कार्यवाही में शामिल टीम मयंक भूषण तिवारी/ सहायक उप निरीक्षक एवं जगतपाल यादव कांस्टेबल दोनों रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सीवान नन्हेंलाल पासवान/ सहायक अवर निरीक्षक नितेश कुमार बैठा /कांस्टेबलराजू शाह/ कांस्टेबल , राजकीय रेल पुलिस थाना सीवान के जवान शामिल थे। मामले पर मुकदमा संख्या 208/23 दिनांक 27.08.23 U/S 8(c)/20b(ll),22b NDPS Act.1985 अनुसंधान एसएचओ/जीआरपी, सीवान द्वारा किया जा रहा है।
/// जगत दर्शन न्यूज
वाराणसी (उत्तरप्रदेश): वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल, वाराणसी द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़, यात्रियों की सुविधा हेतु रेल आरक्षित टिकटों के अवैध कारोबार की रोकथाम सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है।
इसी क्रम में रविवार को साइबर सेल पुणे द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर रेलवे सुरक्षा पोस्ट आज़मगढ़ के उप निरीक्षक संजय कुमार शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक लोकनाथ तथा सीआईबी (वाराणसी) के उप निराक्षक हरीश चंद ने सुरक्षा बल के जवानों के साथ आजमगढ़ स्थित सिद्धार्थ कम्युनिकेशन पर छापा मारकर दूकान संचालक 33 वर्षीय मनोज सरोज पुत्र- रामदुलार सरोज निवासी ग्राम - जहांगीर नगर वार्ड नंबर 7 मेहनगर थाना-मेहनगर जिला- आजमगढ़ को धारा 143 रेलवे अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से मौके पर एक लैपटॉप, एक प्रिंटर,एक मोबाइल व अन्य जामा तलाशी में कैश-1900/-तथा 33 अदद रेलवे ई टिकट जिसकी कुल कीमत 61062.12 रुपया बरामद किया।
आरोपी व्यक्ति आरक्षित रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को तत्काल आरक्षित ई टिकट वास्तविक किराए से 600-700 रुपये अधिक एवं सामान्य आरक्षित ई टिकट को 200-250 रुपये अधिक लेकर एवं एजेंट आईडी पर 100-150 रुपये अतिरिक्त लेकर बेचना पाया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर फरार अभियुक्त मनीष मौर्य (निवासी-जाफरपुर बाजार थाना-मेहनगर जिला-आज़मगढ़) की तलाश जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मु.अ.स. 135/23 U/S-143 RA धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच उप निरीक्षक विक्रम, रेलवे सुरक्षा बल,आज़मगढ़ द्वारा की जा रही है।