19 सूत्री मांगो को लेकर मुखिया संघ ने दिया एक दिवसीय धरना!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड मुखिया संघ के द्वारा अपनी 19 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को मांझी प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया। मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रमिला देवी के नेतृत्व में हड़ताल पर गए प्रखंड के सभी 23 पंचायतों के मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
बीडीओ को सौंपा ज्ञापन!
इस दौरान मुखिया संघ के द्वारा सरकार से पंचायत को संवैधानिक कुल 29 अधिकारों को प्रदान करने, मुखिया की सुरक्षा को लेकर कदम उठाने व आर्म्स का लाइसेंस देने, मुखिया का मासिक भत्ता दस हजार, उप मुखिया को सात हजार और वार्ड सदस्य को पांच हजार रुपए करने के अलावा बंद परे कबीर अंत्योष्ठी योजना को चालू करने, मनरेगा मजदूरों की मजदूरी बढाने, पंचायत राज्य कर्मियों का वेतन विवरणी तथा उपस्थिति पंजी पर मुखिया के हस्ताक्षर के बाद हीं भुगतान करने, 15 वीं वित्त की राशि आवंटन में पंचायतों की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने सहित अन्य मांगों से सम्बंधित एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह को सौंपा गया।
प्रखंड के सभी मुखिया व प्रतिनिधि हुए शामिल!
धरना में मुखिया अभिषेक कुमार सिंह, माधुरी देवी, रिंकू देवी, बीना देवी, मुन्ना साह, राजेश पाण्डेय, दीपक कुमार मिश्रा, मनीष सिंह, राम बहादुर सिंह व मुखिया प्रतिनिधि शैलेश्वर मिश्रा, धुवदेव गुप्ता, उदयशंकर सिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा, राजेश ठाकुर, जयप्रकाश दुबे, सुनील सिंह आदि प्रतिनिधि शामिल थे।
घोरहट पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शैलेश्वर मिश्रा ने यह भी बताया कि अपनी मांगों को लेकर 29 अगस्त को जिला मुख्यालय पर मुखिया संघ के द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
-----/////---------