अप्राथमिकी अभियुक्त व पत्रकार की गिरफ्तारी पर पत्रकारों ने जताया रोष!
सारण एसपी के हस्तक्षेप के बाद थाने से ही मिली जमानत!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: सारण जिले के रसूलपुर से दैनिक जागरण से जुड़े पत्रकार देवकुमार शर्मा को जमीन से जुड़े एक मामले में पुलिस द्वारा अप्राथमिकी अभियुक्त बनाये जाने तथा एकमा पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिए जाने से नाराज पत्रकारों ने थाना परिसर में पहुँचकर अपना विरोध प्रकट किया। थाना परिसर में पहुंचे पत्रकारों ने पुलिस द्वारा देव् कुमार शर्मा को छपरा जेल भेजे जाने में जल्दबाजी किये जाने का विरोध करते हुए पुलिस वाहन को लगभग एक घण्टे तक थाना परिसर में ही रोक दिया।
उधर मंगलवार की सुबह इस मामले को लेकर एबीपीएसएस के प्रदेश संयोजक मनोज कुमार सिंह,सारण जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष विद्याभूषण श्रीवास्तव, एनयूजेआई के सचिव राकेश कुमार सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, अमन कुमार तथा दैनिक जागरण के छपरा ब्यूरो प्रमुख राजीव कुमार आदि ने सारण एसपी डॉ गौरव मंगला को फोन कर पत्रकार को निर्दोष बताते हुए रिहा करने की मांग की। पत्रकारों के आग्रह को देखते हुए सारण के एसपी ने एकमा के थानाध्यक्ष रत्नेश वर्मा को फोन लगाया तथा हिरासत में लिए गए पत्रकार से जुड़े मामले की पूरी जानकारी ली। मामले की तहकीकात के बाद उन्होंने पत्रकार को थाना से ही जमानत देने का एकमा पुलिस को निर्देश दिया। एसपी के निर्देश के बाद एकमा पुलिस ने पत्रकार श्री शर्मा को कागजी औपचारिकता के बाद थाने से ही जमानत दे दी।
बताते चलें कि एकमा थाना क्षेत्र के परसा गढ़ स्थित एक मठ की जमीन से जुड़े एक मामले में एकमा पुलिस द्वारा अप्राथमिकी अभियुक्त बनाते हुए सोमवार की रात्रि पत्रकार देव् कुमार शर्मा को एकमा स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था। एबीपीएसएस के प्रदेश संयोजक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में एकमा थाना परिसर पहुँचे पत्रकारों में क्रमशः बीरेश सिंह, देवेन्द्र सिंह, रामेश्वर गोप, मोतीचंद प्रसाद, अमित कुमार सिंह, नागेन्द्र कुमार, संजीव कुमार शर्मा, विजय कुमार सिंह, सुनील कुमार पँडित तथा स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता योगेन्द्र शर्मा सहित कई अन्य लोग भी शामिल थे।