सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: दाउदपुर में आगामी 13 अगस्त को 1942 के आंदोलन के वीर योद्धा शहीद छट्ठू गिरि, कामता गिरि व फागू गिरि की शहादत दिवस समारोह को सफल बनाने को लेकर स्मारक समिति के सदस्य प्रो. यदुवीर भारती व अभय गोस्वामी के नेतृत्व में कई गांवों में जनसम्पर्क अभियान चलाया गया।
इस क्रम में दाउदपुर मठिया, असहनी मठिया, भदौर मठिया, चिरैया मठिया, नगई मठिया, वृति मठिया, लौवारी मठिया, शिवरी मठिया, माने मठिया आदि गांवों का दौरा कर लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की गई। अभय गोस्वामी ने बताया कि जनसम्पर्क का मुख्य उद्देश्य है कि लोग अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर वीर स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानें और उनसे प्रेरणा ले सकें। जनसम्पर्क अभियान में प्रमुख रूप से डॉ शंकर भारती, मुखिया सत्येंद्र भारती, रविंद्र भारती, दिनेश भारती, मदन भारती, रमेश गिरि, एकनाथ भारती, बसंती देवी आदि लोग शामिल थे। 13 अगस्त के पूर्व तक प्रतिदिन आस-पास के अलग-अलग गांवों में जनसंपर्क चलाया जाएगा।