प्रधानमंत्री मोदी की सभा को लेकर किया गया जनसंपर्क व वाहनों की व्यवस्था!
/// जगत दर्शन न्यूज
झुंझुनू (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: सांवली सीकर में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में झुंझुनू विधानसभा से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भाग लेने जाएंगे।
जानकारी देते हुए कार्यक्रम के विधानसभा प्रभारी डॉ बलराम दून ने बताया कि सीकर में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए झुंझुनू विधानसभा के प्रत्येक मंडलों से बसों व छोटे वाहनों से लगभग 20 हजार भाजपा कार्यकर्ता आज 27 जुलाई को प्रातः 8:00 बजे अपने गंतव्य स्थान से रवाना होकर सीकर जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा हेतु झुंझुनू शहर मंडल से नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा, बगड़ मंडल से नगर पालिका चेयरमैन गोविंद सिंह राठौड़, कुलोद मंडल से भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भांभू तथा राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पुनिया, झुंझुनू ग्रामीण मंडल से निशित बबलू चौधरी एवं पूर्व जिला प्रमुख बनवारी लाल सैनी, सुल्ताना मंडल से विनोद झाझरिया एवं राजीव चौधरी के नेतृत्व में वाहनों के माध्यम से कार्यकर्ता सीकर के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर विभिन्न स्थानों पर बसें लगेगी। प्रत्येक बस का एक कार्यकर्ता प्रभारी एवं दो सह प्रभारी लगाए गए हैं, जिन के माध्यम से कार्यकर्ता उन बसों में बैठकर सीकर सभा में जाएंगे। साथ ही प्रत्येक मंडल के प्रभारी ने कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर मोदी की सभा में जाने के लिए कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क किया एव प्रत्येक मण्डल में कार्यकर्ताओं की बैठके हुई। दून ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर झुंझुनू विधानसभा के कार्यकर्ताओं में भारी जोश है।