नल जल योजना के टँकी के पाइप में लीकेज से सड़क पर चलना मुश्किल! ग्रामीण परेशान!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी बनवार मुख्य सड़क पर माँझी नगर पंचायत क्षेत्र के माली टोला के समीप नल जल योजना द्वारा संचालित टँकी के पाइप में लीकेज होने के कारण सड़क पर महीनों से पानी बह रहा है। इस वजह से आम लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों व राहगीरों को उक्त सड़क से होकर आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही हैं।
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पिछले लगभग छह महीनों से पीएचईडी की नल जल योजना के तहत बिछाई गई पाइप से पानी का रिसाव होना प्रारम्भ हुआ, वह रिसाव अब सड़क में गढ्ढे का रूप ले चुका है। सुखाड़ के इस मौसम में भी उक्त सड़क पर जलजमाव बना हुआ है तथा पानी बह रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर पंचायत के प्रतिनिधियों से लीकेज को ठीक कराने का कई बार आग्रह भी किया गया परन्तु महीनों बीतने के बाद भी इस समस्या की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। जल जमाव को लेकर स्थानीय लोगों में क्षोभ व्याप्त है। लोगों ने बताया कि पीएचईडी द्वारा नल जल योजना द्वारा लगाई गई पाइप की गुणवत्ता ठीक नहीं होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। लोगों ने बताया कि स्थानीय पदाधिकारी भी इसी रास्ते से होकर अक्सर आते जाते है लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया।