सड़क दुर्घटना में जख्मी व्यवसायी की पटना में मौत! परिजनों में मचा कोहराम!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी दाउदपुर के युवा व्यवसाई का इलाज के दौरान मंगलवार को पटना में मौत हो गई, जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक दाउदपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर टेटियाटोला निवासी स्व.रामअयोध्या सिंह उर्फ काका के 45 वर्षीय पुत्र राम जी सिंह बताया जाता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वीगत 29 जून को देर संध्या नन्दलाल कॉलेज के समीप स्थित अपनी स्वीट्स फार्म से बाइक से अपने घर जा रहे थे, तभी छपरा-सिवान मुख्य मार्ग के दाउदपुर पोस्ट ऑफिस के समीप किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने ठोकर मार दिया, जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। बाद में स्थानीय लोगो की मदद से अचेतावस्था में पड़े रामजी को लोगो ने नजदीक के किलनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया और घटना की जानकारी परिजनों को दी। अनान-फानन में परिजन किलनिक पर पहुचे, जहाँ चिकित्सक ने तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी रामजी की चिंताजनक हालत देख पटना रेफर कर दिया। आज मंगलवार की सुबह पटना में ईलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बतया जाता है कि परिवार के सभी सदस्य उनको लेकर करीब बीस दिन से पटना में ही थे। उनकी मौत हो जाने के बाद परिजनों में चीखपुकार मच गई और घर परिवार मे मातम का महौल छा गया। पत्नी सोना देवी समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना है। मृतक रामजी चार भाई में सबसे बड़े थे।