152 दिव्यांग जनों के बीच सांसद सिग्रीवाल ने किया सहायक उपकरण वितरित!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: केन्द्र में एनडीए सरकार बनने के बाद अब दिबयाँग स्वयं आत्म निर्भर हो चले हैं। सरकार उनके सुख दुख में भागीदार बन गई है। यह बातें सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने माँझी प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर को सम्बोधित करते हुए कही।
सांसद ने गत दिनों राज्य सरकार के इशारे पर पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं पर की गई लाठीचार्ज को तानाशाही का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि सरकार दिबयाँग जनों को आत्मनिर्भर बनाने के प्रति कृतसंकल्पित है। एपीड योजना के तहत आयोजित शिविर में निबंधित 152 दिव्यांग जनों के बीच सांसद ने सहायक उपकरण वितरित किया।
शिविर में हेमनारायण सिंह राणा प्रताप सिंह, रमाशंकर मिश्र शांडिल्य शिवाजी सिंह प्रो रघुनाथ ओझा अमरजीत सिंह पंकज सिंह तथा मनोज पाण्डेय सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता व दिबयाँग जन आदि मौजूद थे। संचालन भाजपा नेता बबलू शर्मा ने किया।