मांझी प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का हुआ सामाजिक अकेक्षण!
सारण (बिहार) मांझी प्रखंड के अन्तर्गत नगर पंचायत मांझी के आंगनबाड़ी केंद्र 295 के माली टोला में समाजिक अकेक्षण बाल विकास परियोजना मांझी के महिला प्रवेक्षिका की उपस्थिति एवं नगर पंचायत के वार्ड पार्षद बृजलाल महतो के अध्यक्षता में की गई, जिसमें पोषक क्षेत्र दर्जनों महिला सहीत पुरुष भाग लिया।
सामाजिक अकेक्षण वर्ष में दो बार किया जाता है। महिला प्रवेक्षिका आशा कुमारी ने आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 295 के छात्रों से पूछताछ किया कि आप सभी को समय से नाश्ता भोजन मिलता है या नही।वहीं इस बात की पुष्टि पोषक क्षेत्र के लाभार्थियों से भी पूछताछ कर की। सभी लाभार्थियों ने सेविका सोनी रानी द्वारा सफल पूर्वक आंगनबाड़ी संचालन करने का बात कही।
सामाजिक अकेक्षण कार्य पुरे आंगनवाड़ी केन्द्रों पर में चल रही है। इस दौरान पोषक क्षेत्र के वार्ड पार्षद बृजलाल महतो, पूर्व पंच सदस्य सुधा देवी, पूर्व वार्ड सदस्य विद्या देवी अरमान हुसैन सहायिका सलमा खातून ,मानती देवी ,सेविका सानी रानी , आसमा खातून, के अलावे पोषक क्षेत्र के दर्जनों महिलाओं सहित पुरुषों ने भी भाग लिया।