माँझी में हुआ कांवरिया सेवा शिविर कैंप का उद्घाटन!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंहः श्रावण महीने में माँझी के बलिया मोड़ पर रुद्रा फर्नीचर परिसर में सार्वजनिक कांवरिया सेवा शिविर कैंप का विधिवत उद्घाटन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व जिला पार्षद सह भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह समाज ने विधिवत पूजा कर किया।
इस सार्वजनिक कांवरिया सेवा शिविर के संचालक पिन्टू सिंह उर्फ प्रधान जी ने बताया कि कैंप शुशील कुमार के सार्थक प्रयास से इस वर्ष कांवरियों के सुविधाओं को ख्याल में रखते हुए सभी प्रकार की निःशुल्क सेवा दी जायेगी। कांवरिया सेवा शिविर के उद्घाटन के पश्चात मुकेश सिंह ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि बाबा भोले के इस श्रावण मास में हम सभी को सेवा करने का अवसर प्राप्त होगा। इससे आत्मीय शांति मिलती है और धार्मिक वातावरण का संचार होता है। इस मौके पर सैकड़ों शिव भक्त मौजूद रहे।