झुँझुनू जिलेवासियो के लिए एक और ख़ुशख़बरी!
बीडीके ज़िला अस्पताल में एक और उपलब्धि!
झुँझुनू (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: राजकीय बीडीके ज़िला अस्पताल में 90 लाख की लागत से बने “मदर न्यूबॉर्न केयर यूनिट“का आज राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री श्रीमान बृजेन्द्र सिंह ओला ने शिलान्यास किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति नगमा बानो, विशिष्ट अतिथि के रूप में झुंझुनूं प्रधान पुष्पा चाहर मौजूद रहीं।
बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर कमलेश झाझड़िया, सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी सहित बीडीके अस्पताल के समस्त चिकित्साकर्मी, जनप्रतिनिधि राकेश झाझड़िया, तैयबअली, अज़मत अली, महेन्द्र सिंह, मोहर सिंह, रामनारायण कुमावत, सुमेर सिंह, सुनील जानू, महेन्द्र जानू व पार्षदगण व सैकड़ो आमजन उपस्थित रहे।