मुहर्रम को लेकर माँझी पुलिस ने किया फ्लैग मार्च!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड में मोहर्रम पर्व को लेकर थाना क्षेत्र में आम लोगों में विश्वास पैदा करने एवं विधि व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी पुलिस प्रशासन की ओर से गुरुवार को मांझी थानाध्यक्ष अशोक दास के निर्देश में फ्लैग मार्च निकाला गया।
वही फ्लैग मार्च मांझी थाना परिसर से शुरू हो माझी ब्लॉक चौबाह स्थान, गढ़ बाजार, मियां पट्टी, नरपलिया तथा आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ किया गया।
वहीं सदर एस डीपीओ ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम पर्व संपन्न कराने हेतु विधि व्यवस्था को ले शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर आमजन में विश्वास पैदा करने को लेकर भयमुक्त माहौल में मुहर्रम पर फ्लैग मार्च के माध्यम से संदेश दिया गया। इस अवसर पर माँझी थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।