केवीके माँझी में किसानों ने देखा पीएम का सीधा प्रसारण!
पीएम ने किया किसानों के लिए 18000 करोड़ की राशि!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: कृषि विज्ञान केंद्र मांझी में गुरुवार को राजस्थान के सीकर जिला से आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र के प्रशिक्षण कक्ष में प्रसारित किया गया। जिसमे क्षेत्र के करीब अस्सी किसानों ने भाग लिया और कार्यक्रम को सुना।
कार्यक्रम में किसानों के 14वी क़िस्त के रूप 8.5 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 17500 करोड़ से अधिक राशि का हस्तांतरण समेत अन्य कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया गया।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश में किसानों की मुश्किलों को हल करने के लिए 1.25 लाख किसान समृद्धि केंद्रों को समर्पित किया जा रहा है। इनके जरिए खेती से जुड़ी हर जानकारी, हर योजना की सूचना, उसे लाभ आदि के जरिए बताया जाएगा। आज देश के करोड़ों किसानों को करीब 18,000 करोड़ रुपये की राशि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी गई है जो सीधा उनके खाते में आ रही है।
कार्यक्रम के समापन के दौरान उपस्थित किसानों को केबीके के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ अभय कुमार सिंह ने किसानों को मार्गदर्शित करते हुए जलवायु अनुकूल खेती करने पर जोर दिया। वही डॉ रातुल मोनी राम के धान में किट प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण दिया गया।
इस मौके पर डॉ सौरभ शंकर पटेल, डॉ चैतन्य, डॉ विजय, अमित,रवि, दीपक सहित अन्य बड़ी संख्या में किसान शामिल थे।