न्यूज नेशन सम्मान कार्यक्रम में स्थानीय नेताओं ने क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा के राज भवन में आयोजित न्यूज नेशन सम्मान कार्यक्रम में स्थानीय नेताओं ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम छपरा की पूर्व मेयर राखी गुप्ता व एमएलसी ई सच्चिदानंद राय के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
तत्पश्चात मांझी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी सह भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह ने कहा कि माँझी स्वास्थ्य केन्द्र में आशा कार्यकर्ताओं का अभी प्रदर्शन चल रहा है। उनकी माँगो पर सरकार को विचार करनी चाहिए। उनकी माँगे जायज है। उन्हें प्रतिमाह मात्र एक हजार रुपये की मानदेय दी जाती है जो शोभनीय नही है। सोचना होगा कि उससे न परिवार ही चल सकता है न कोई काम ही हो सकता है। वहीं उन्हें न्यूज़ नेशन द्वारा सम्मानित भी किया गया।
वहीं पटना एम्स के कैंसर विभाग (सर्जरी) के विभागाध्यक्ष डॉ जगजीत पांडे ने कैंसर के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि अब रोबोट के माध्यम से भी कैंसर का इलाज हो सकता है। विश्व में पटना कैंसर संस्थान में सभी व्यवस्थाएं मौजूद है।
वहीं बिहार के कीड़ा मंत्री जितेंद्र राय एवं एमएलसी ई सचितान्द राय ने अपना अपना विचार व्यक्त किया। उक्त मौके पर सदर एसडीओ व एसडीपीओ के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे।