सड़क दुर्घटना में व्यवसायी युवक गंभीर रूप से जख्मी!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी-ताजपुर मार्ग पर डुमरी गांव के समीप बुधवार की देर रात महिला को बचाने के चक्कर में एक बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया और अचेत होकर गिर पड़ा। वहीं बाइक की चपेट में आकर महिला भी मामूली रूप से जख्मी हो गई।
घटना के बाद रात्रि गश्ती में निकली मांझी थाना पुलिस के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से अचेत पड़े जख्मी युवक को उठाकर अपने वाहन से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया। हालांकि बेहतर इलाज के लिए परिजनों ने आज गुरुवार को उसे पटना के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
बताया जा रहा है कि माँझी प्रखंड के ताजपुर निवासी जगत नारायण प्रसाद का पुत्र पप्पू प्रसाद बुधवार की देर रात छपरा से अपनी बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान डुमरी गांव के समीप एक महिला अचानक सामने आ गई, जिससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। जख्मी युवक के पास से ₹65810 तथा एक मोबाइल फोन मिला। घटना के पश्चात युवक के मोबाइल से हीं परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी गई। मिले नम्बर पर आए कॉल की सहायता से उनके परिजनों को इस बात की जानकारी दी गई। जानकारी मिलने के कुछ देर बाद उनके भाई भीकुन कुमार अस्पताल पहुंच गए। उसके बाद अचेत पड़े उनके जख्मी भाई पप्पू के पास से मिले कुल ₹65810 नकद व मोबाइल फोन भी सौंप दिया गया।