सारण: जमीनी विवाद में हुई मारपीट! दो महिलाओं समेत चार लोग घायल!

सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर जमीनी विवाद को लेकर रविवार को हुई मारपीट में कुल चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज माँझी सीएचसी में कराया गया। वहीं जख्मी एक व्यक्ति को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ितों ने माँझी थाने में दो अलग अलग आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पहली घटना माँझी नगर पंचायत के मियाँ पट्टी की है। घायल पलविंदर प्रसाद ने बताया कि माँझी दक्षिण टोला निवासी चंद्रमा यादव से पूर्व से ही जमीनी विवाद चल रहा है। पुलिस को दिए आवेदन में जख्मी श्री प्रसाद ने कहा है कि वे अपने घर के सामने खड़ा था तभी विरोधी पक्ष के आठ दस लोग आकर अचानक लाठी डंडा से मारने लगे। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें माँझी सीएचसी लाया गया, जहां इलाज के दौरान विरोधियों ने दुबारा अस्पताल में भी हमले का प्रयास किया, लेकिन अस्पताल कर्मियों तथा वहाँ मौजूद पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव कर मामले को किसी तरह शांत कराया। वहीं जख्मी पलविंदर प्रसाद को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया गया।
मारपीट की दूसरी घटना डुमाईगढ़ गाँव की है, जहां दो पटीदारों के बीच जमीनी विवाद को लेकर कहा सुनी होने लगी और देखते ही देखते लाठी-डंडे ईट पत्थर चलने लगे, जिसमें पति पत्नी एवं पुत्री घायल हो गये। इनका इलाज माँझी सीएचसी में किया गया। घायलों में पिता बहादुर महतो, पुत्री रानी कुमारी एवं पत्नी देवंती देवी शामिल हैं। पीड़ितों ने माँझी थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।