हुसैन के साथ कर्बला के मैदान में साथियो के साथ शहीदों को किया गया याद!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड के विभिन्न गांव से ताजिया के साथ साथ जुलूस व आखाड़े भी निकाले गए, जिसमे रजा नगर गुर्दाहा, माली टोला, गढ़ बाजार, हसन अली बाजार मियां पट्टी, घोरहट, ताजपुर व मुबारकपुर आदि जगहों से ताजिया के साथ जुलूस व अखाड़े में शबीहे आलम और शबीहे ताबूत निकालकर कर्बला के शहीदों को याद किया गया।
मुहर्रम के पहलाम के दिन गांव के विभिन्न इमामबारगाह में मजलिस का आयोजन किया गया। वही मांझी के शान हजरत जलाल साह के दरगाह एवं मांझी थाना परिसर में आखाड़े का आयोजन किया गया। इस दौरान हर जुलूस व अखाड़े से या हुसैन या हुसैन की सदा आ रही थी। हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के लोगो ने आपसी भाई चारे का पैग़ाम दिया।
वही अखाड़े में हजारो की संख्या मे लोग शामिल हुए। मुहर्रम का त्यौहार शांति माहौल में सम्पन कराने को लेकर मांझी थाना प्रसासन सुबह से हर गांव के इमामबाड़ा का दौरा किया। प्रशासन की देख रेख में मुहर्रम तजिया जुलुस का त्यौहार शांति रूप से संपन्न हो गया।