माँझी में हुई पहली बरसात ने खोल दी नगर पंचायत के विकास का पोल।
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी नगर पंचायत नालों की सफाई को लेकर चाहे लाख दावा क्यों न कर ले, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रहा है। मानसून की पहली बरसात ने ही नगर पंचायत के नालों की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है।
बरसात से माँझी ताजपुर सड़क पर माँझी चट्टी से ब्लॉक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तक जाने वाली सड़क सहित कई मोहल्लों की सड़कें टूट कर जलमग्न हो गई है, जिससे लोगों का चलना दूभर हो गया है। यहां तक की सड़क के किनारे स्थित दुकान में कीचड़ भर जाने से दुकानदरों को हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है, लेकिन इससे नगर पंचायत पर कोई भी असर नही पड़ता। आज भी विभागीय पदाधिकारी खामोश है तथा इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नही है।