टीईटी शिक्षक संघ ने शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज का किया निंदा!11 जुलाई को पटना पहुचने का किया आह्वान!
/// जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): टीईटी शिक्षक संघ ने पटना में शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिसिया ज्यादती की घोर निंदा की है। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार मिश्रा ने कहा है कि वर्षों से नौकरी की आस लगाए बिहार के युवाओं पर इस तरह बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज करना, विज्ञापन जारी होने के पश्चात अचानक डोमिसाइल नीति लागू कर सरकार ने शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ धोखा किया है। पटना में निर्धारित कार्यक्रम के तहत शिक्षक अभ्यर्थी शांति पूर्वक सरकार के नीति का विरोध कर रहे थे। ऐसे में बेरोजगारों शिक्षक अभ्यर्थियों पर जम कर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। लोकतंत्र में सभी को अपने हक के लिए आवाज उठाने का अधिकार है। बलपूर्वक आवाज को दबाना कत्तई उचित नही है। साथ ही जिलाध्यक्ष ने सभी शिक्षकों से अपने अस्तित्व की रक्षार्थ प्रतावित विधानसभा घेराव में अधिक- से- अधिक संख्या भाग लेने की अपील की है।ताकि सरकार पर वर्षों से कार्यरत शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए मजबूर किया जा सके।
जिला उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा के मानसून सत्र में जिले के सभी शिक्षक पटना पहुँच कर विधानसभा घेराव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने तेजस्वी यादव ने शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने का आश्वासन दिया था। ऐसे में वर्षों से नौकरी कर रहे शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देंने के लिए बीपीएससी से परीक्षा लेना कत्तई उचित नही है। दिन-प्रतिदिन समाज के सामने शिक्षकों को बेइज्जत करने के लिए शिक्षा विभाग तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है। विद्यालय जांच के नाम पर सभी विभाग के निचले स्तर के कर्मियों तक प्रतिनियुक्त किया गया है। ऐसे में शिक्षकों अपने सम्मान के लिए आगामी 11 तारीख को विधानसभा घेराव के लिए भारी संख्या में पटना की धरती पर पहुँचना होगा।
वहीं महासचिव श्रीकांत सिंह हठधर्मी सरकार को झुकाने के लिए सभी शिक्षक संघों को एकजुटता का परिचय देने की अपील की है।
संघ के संरक्षक रविकांत उपाध्याय ने जिले के सभी शिक्षकों से इस निरंकुश सरकार के विरुद्ध विगुल फूंकने की अपील की है साथ ही 11 जुलाई को प्रस्तावित धरना में भाग लेने की अपील की है।