स्मार्ट दिखेंगे अब गुरु जी!
बिहार के शिक्षकों के लिए तय हुआ ड्रेस कोड! ऑफिसियल ड्रेस के साथ टाई में दिखेंगे गुरु जी!
पटना (बिहार): शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के अनुसार अब उच्च विद्यालय के अध्यापक जल्द ही फॉर्मल ड्रेस के साथ टाई में दिखेंगे। उन्होंने जब से शिक्षा विभाग अपना योगदान दिया है, तब से वे नए-नए प्रयोग कर रहे है। केके पाठक बिपार्ड के डीजी भी हैं। लिहाजा उन्होंनेसरकारी हाई स्कूल और प्लस-2 विद्यालय के शिक्षकों को शिक्षा में सुधार हेतु प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है।
बता दें कि 3 जुलाई से बिपार्ड पटना और गया में शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है। इसी बीच शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण के दौरान ड्रेस कोड भी तय किया गया है, जिसमें शिक्षक ऑफिसियल पैंट-शर्ट के साथ-साथ टाई लगाकर व्याख्यान प्रशिक्षण में भाग लेंगे। प्रशिक्षु शिक्षक अब शर्ट पैंट और टाई लगाकर व्याख्यान अवधि में रहेंगे।
बिपार्ड के पत्र के बाद राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक जो प्रशिक्षण ले रहे हैं, उनके लिए आवश्यक ड्रेस कोड तय किया है। शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सज्जन आर. ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र दिया है।
उक्त पत्र में कहा गया है कि बिपार्ड पटना एवं गया में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों का 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संचालित हो रहा है, जिसमें इस प्रशिक्षण में सूबे के सरकारी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रशिक्षण में सभी प्रशिक्षुओं को बिपार्ड द्वारा जारी कार्यालय आदेश का अनुपालन करना होगा। शिक्षकों को प्रातः कालीन योग तथा प्रशिक्षण अवधि में ड्रेस कोड के साथ ट्रेनिंग में भाग लेना होगा। पुरुष शिक्षकों को फॉर्मल शर्ट-पैंट जिसमें , ऑफिशियल ड्रेस के साथ टाई और चमड़ा का जूता पहनना होगा। वही महिला प्रशिक्षुओं को व्याख्यान अवधि में सलवार कमीज, साड़ी (ऑफिशियल ड्रेस) में रहना होगा। वही पीटी योगा में ट्रैक सूट और स्पोर्ट्स शू पहन कर भाग लेना होगा।