अपनी माँगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकर्ताओं के खिलाफ होगी एफआईआर!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एकमा व माँझी सहित पूरे सारण जिले में आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा धरना प्रदर्शन अब भी जारी है। इसी बीच एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा कार्यकर्ताओं तथा एक एएनएम के बीच में नोकझोंक हो गई, जिसके दौरान एएनएम की साड़ी तक फट गई। वहीं उन्होंने मारपीट करने का भी आशा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है।
इस दौरान बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य केंद्र में रोगीयो के इलाज करने में भी असुविधा आ रही है। वही आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा तालाबंदी भी किया गया है। इसको लेकर स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारियों के द्वारा समझाने बुझाने पर भी आशा कार्यकर्ता नहीं मान रही है। आज मामला यहां तक गंभीर हो गया कि ताला खुलवाने के लिए अंचलाधिकारी दल बल के साथ पहुंचे तथा ताले को काटकर किसी प्रकार चिकित्सा सुविधा बहाल की गई।
वही चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि जिलाधिकारी व अंचलाधिकारी से बात की गई है। हर हालत में चिकित्सकीय कार्य बाधित नही होनी चाहिए। यदि आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा होती है तो इसके जिम्मेदार कर्मचारियों व आशा कार्यकर्ता के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित है। वहीं अब धरना प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।