ऑटो में बना खास तहखाने में छुपा कर हो रही थी शराब की डिलीवरी!
स्कैनर से हुआ पर्दाफास!ऑटो सहित चालक गिरफतार!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: यूपी- बिहार को जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु के मांझी चेकपोस्ट पर मद्य निषेध विभाग ने स्कैनर मशीन से जांच कर अंग्रेजी शराब लदी एक ऑटो को जप्त कर लिया। वहीं ऑटो चालक सह तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जयप्रभा सेतु के मांझी चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच कर रहे मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली कि यूपी से छपरा जा रही एक ऑटो में शराब छिपाकर ले जाया जा रहा है, जिसके बाद मद्य निषेध विभाग ने स्थानीय पुलिस की मदद से अन्य वाहनों की जांच करने के साथ हीं यूपी से मांझी की ओर से आने ऑटो पर नजर रखनी शुरू कर दी। इसी बीच यूपी की ओर से पहुंची एक ऑटो को रुकवाया गया तो चालक थोड़ा घबड़ा गया। उसके बाद जब स्कैनर मशीन से जांच की गई तो ऑटो की छत पर बने गुप्त तहखाने में छिपा कर रखे गई छह पेटी 8 पीएम अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। उसके बाद पुलिस ने तुरंत शराब समेत ऑटो को जप्त करने के साथ हीं चालक को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार ऑटो चालक आरा का रहने वाला मुन्ना प्रसाद बताया जाता है। मद्य निषेध विभाग व मांझी थाना पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि यूपी के बैरिया से शराब की खरीदारी की थी, जिसकी डिलीवरी छपरा में देनी थी। मद्य निषेध विभाग के एएसआई सियाराम साह ने बताया कि गिरफ्तार मुन्ना प्रसाद से पूछताछ के बाद मद्य निषेध विभाग अब धंधेबाजो की गिरफ्तारी के लिए छानबीन में जुटी है।