प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया किसानों को खुशबरी!
जारी किए पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त!
सीकर (राजस्थान): सीकर में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ों किसानों को खुशी दिया है। दरअसल किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त का इंतजार था, वो आज खत्म हो गई है। डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए देश के 8.5 करोड़ किसानों के खाते में 2000 रुपये सीधा उनके खाते में पहुंच गए हैं। इस 14वीं किस्त के जरिए किसानों को अभी तक 17,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि ट्रांसफर किए जा चुके हैं।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश में किसानों की मुश्किलों को हल करने के लिए 1.25 लाख किसान समृद्धि केंद्रों को समर्पित किया जा रहा है। इनके जरिए खेती से जुड़ी हर जानकारी, हर योजना की सूचना, उसे लाभ आदि के जरिए बताया जाएगा। आज देश के करोड़ों किसानों को करीब 18,000 करोड़ रुपये की राशि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी गई है जो सीधा उनके खाते में आ रही है।