आयुष मंत्रालय द्वारा सम्मानित एक दमदार सख्सियत का दिव्यालय एक व्यकितत्व परिचय में हुआ साक्षात्कार!
अतिथि- रूद्र प्रताप सिंह
होस्ट- किशोर जैन
रिपोर्ट- सुनीता सिंह सरोवर
पूत के पांव तो पालने में ही दिखने लगतें हैं! यह कहावत एक दम सटीक बैठती है, हमारे नन्हें योग साधक पर, जिसने अपनी छोटी सी उम्र में ही एक पहचान बनाया है। आइए जानते हैं इनके बारे यू. के से किशोर जैन जी के साथ एक खास बातचीत मे।
प्रश्न-आपका जन्म कहाँ हुआ और आप कहाँ के रहने वाले हैं?
उत्तर- जी मैं बिहार गया जी नामक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल का रहने वाला हूँ, और मेरा जन्म भी वही हुआ
प्रश्न- फिलहाल आप कहाँ रहते हैं, और किस कक्षा में पढ़ते हैं?
उत्तर- जी फिलहाल मैं अपने माता- पिता के साथ नई दिल्ली में रहता हूँ, और यही डी. पी. एस ( दिल्ली पब्लिक स्कूल) में कक्षा पंचम का छात्र हूँ।
प्रश्न- रुद्र जी आपको आयुष मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया गया, क्या आप बताएगें इतनी छोटी उम्र में इतना बड़ा सम्मान कैसे प्राप्त हुआ?
उत्तर- जी मैं इसका पूरा श्रेय अपने पिता को देना चाहूँगा, जिनके प्रेरणा और शिक्षा से यह सब संभव हुआ।
प्रश्न- आपने योग कब से करना शुरू किया, और आपके योग गुरु कौन हैं?
उत्तर- जी मैंने पांच वर्ष की उम्र से ही योग कर रहा हूँ, और यह मुझे मेरे पिता ने सिखाया मेरे योग गुरु मेरे पिता ही है।
प्रश्न- क्या आपके पिताजी एक योग शिक्षक हैं?
उत्तर- जी नहीं मेरे पिता जी एक आर्ट के शिक्षक हैं, पर वे योग के अच्छे जानकार हैं और मैं उन्हीं के संरक्षण में योग करता हूँ।
प्रश्न- आपके प्रिय विषय कौन से हैं?
उत्तर- जी मुझे गणित और विज्ञान बहुत अच्छा लगता है, इन्हें पढ़ने में मेरी रूचि है और आगे भी इसी क्षेत्र में जाना चाहता हूँ।
प्रश्न- आप अपने आखिरी संदेश में अपने उम्र के बच्चों को क्या कहना चाहेंगे?
उत्तर- जी। मैं अपने दोस्तों से यही कहना चाहता हूँ, की योग करें, इससे जीवन संयमित रहता है, शरीर में उर्जा बनी रहती है, चित शांत रहता है, तो आप सब भी संयमित रहे और अपने माँ- पिता के नाम को रोशन करे।
अंत में बेहतरीन संचालन कर रहे यू.के. से किशोर जैन ने अपने अतिथि को धन्यवाद दिया। इस नेक व सराहनीय कार्य के लिए दिव्यालय की संस्थापक व कार्यक्रम आयोजक व्यंजना आनंद 'मिथ्या' और पटल अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक मंजिरी "निधि" 'गुल'जी को कार्यक्रम आयोजन के लिए धन्यवाद दिया तथा बताया कि इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण Vyanjana Anand Kavya Dhara यूट्युब चैनल पर लाइव हर बुधवार शाम सात बजे हम देख सकते हैं। या उसकी रेकॉर्ड वीडियो को बाद में देखा जा सकता है।