बीएसएफ जवान का शव पहुचते ही मचा कोहराम! अचानक से मौत के बाद परिजनों में मचा चीखपुकार!गुरुवार को तबियत खराब होने के बाद बीएसएफ अस्पताल में भर्ती कराया गया था!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा में बीएसएफ जवान का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। पूरे गांव में चीख-पुकार से माहौल गम ही हो गया। मांझी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर निवासी सनोज सिंह (50वर्ष) पिता महातम सिंह का कोलकाता के बीएसएफ अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गई। जिसके बाद मृत जवान का शव शनिवार को छपरा पहुंचा। शव देखने के लिए पूरे ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। गुरुवार को ड्यूटी पर अचानक से तबियत खराब हो गई थी । जिसके बाद सहकर्मियों द्वारा ईलाज के लिए कलकत्ता बीएसएफ अस्प्ताल में भर्ती कराया गया।जहाँ शुक्रवार के रात में।मौत हो गई । जिसके बाद शनिवार को शव छपरा के मांझी प्रखंड स्थित दुर्गापुर गांव पहुंचा।
शव पहुचने के बाद साथ आये जवानों द्वारा सलामी देते हुए। सरयू नदी के किनारे दुर्गापुर मुक्ति घाट घाट पर अंतिम संस्कार हुआ। तिरंगे में लिपटा शव को देख घाट पर मौजूद सभी लोगो के आंखों में पानी आ गया। शव के साथ आये बीएसएफ जवानों द्वारा मातमी धूम पर सलामी देते हुए अंतिम विदाई दिया गया। मृतक सनोज के पुत्र ने मुखाग्नि दिया।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए साथ आए अधिकारियों ने बताया कि जवान सनोज सिंह की बृहस्पतिवार को ड्यूटी के दौरान अचानक से तबीयत खराब हुआ। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए यूनिट डिस्पेंसरी में दिखाया गया। लेकिन आराम नहीं होने के बाद स्थिति और गंभीर देखते हुए बीएसएफ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने किडनी और लॉन्स में इन्फेक्शन की बात बताई। इलाज के क्रम में शनिवार के शाम में मौत हो गई। जिसके बाद ऑफिशियल प्रोसेस करने के बाद शव को पैतृक गांव लेकर आया गया।