प्रहलाद जोशी को राजस्थान चुनाव प्रभारी की नियुक्ति पर हर्ष की लहर!
रिपोर्ट: सुरेश सैनी
झुंझुंनू (राजस्थान): आगामी चुनावों के मद्देनजर भाजपा संगठन में प्रभावी नियुक्ति को लेकर प्रहलाद जोशी को राजस्थान चुनाव प्रभारी नियुक्त करने पर झुनझुनू भाजपा नेता व विप्र समाज के सशक्त हस्ताक्षर महेश बसावतिया ने उनको बधाई संदेश देने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रहलाद जोशी के नेतृत्व में भाजपा अधिक सशक्त होने के साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों में रिकॉर्ड बहुमत के साथ सता में वापसी करेगी।