कल छपरा आएंगे आनंद मोहन! होगा भव्य स्वागत!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: पूर्व सांसद आनंद मोहन कल दो जुलाई को छपरा आएंगे। इसको लेकर तैयारियाँ भी लगभग पूरी कर ली गयी है।
जानकारी के अनुसार कल रविवार को फ्रेंड्स ऑफ आंनद के बैनर तले पूर्व सांसद आनंद मोहन छपरा के प्रेक्षा गृह सह आर्ट गैलरी में आने वाले है। इसको लेकर सोनपुर से लेकर छपरा तक जगह जगह स्वागत के बड़े बड़े होर्डिंग्स व वेलकम बैनर लगाए गए है।
इस संबंध में माँझी प्रखंड के गोबरही पंचायत के पूर्व मुखिया सह राजद के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र सिंह ने बताया कि पूर्व सांसद आनंद मोहन को कल 16 साल से जेल से लौटने के पश्चात छपरा में हार्दिक अभिनन्दन व भव्य स्वागत किया जाएगा। उनके स्वागत कार्यक्रम में सारण प्रमंडल से उनके हजारों समर्थक पहुंचने वाले है।
वहीं राजद नेता उमेश सिंह उर्फ भुअर एवं धनंजय सिंह ने कहा कि पंचायत स्तर से भी सैकड़ों लोग उनके स्वागत में पहुंचेंगे। उक्त मौके पर सुधीर सिंह, रामप्रीत राम, रामपति राम, योगेन्द्र प्रसाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।