6 वर्ष का ईवान! फूटबॉल में इतिहास रचने को बेताब!
/// जगत दर्शन न्यूज़
मुंबई (महाराष्ट्र): मुंबई का एक नन्हा सा बालक जो फुटबॉल में एक इतिहास रचने के लिए बेताब हैं। उम्र मात्र 6 वर्ष। जी हां!
हम बात कर रहे है हिंदी साहित्य की प्रसिद्ध कवियित्री किरण बरेली का सुपौत्र और श्रीमती प्राची व श्री पी. अश्विन के छह वर्षीय पुत्र ईवान की जो मलाड के श्री बाला जी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र की जो अभी अभी फ्रांस में फुटबॉल खेल कर आया है। जानकारी के अनुसार वह मात्र 3 साल का था जब फुटबॉल में उसने रुचि दिखाया। तब उनकी माँ ने उनके लिए कोच रख फुटबॉल के लिए तैयार किया और परिश्रम दिखा भी। वहीं ईवान से बात करने पर बताया कि उसके सभी कोच उसके लिए मेहनत करते हैं व उसे प्रोत्साहित भी किया करते हैं। उसका सपना फुटबॉल में विश्व चैंपियन बनना है।
फिलहाल वह अंधेरी फुटबॉल अकेडमी के अधीन रह कर फुटबॉल का ट्रेनिंग ले रहा है व अल्फा क्लब से पेरिस जेडन अकेडमी के खिलाफ मैच खेला जिसमे चार से चार मैचों में वह तीन मैच को जीत दिलाने में अविष्मरनीय योगदान दिया।